
Animesh Paul
reporteranimesh.paul@naidunia.com
अनिमेष पाल को पत्रकारिता में 18 वर्ष का अनुभव है। वे फिलहाल नईदुनिया जागरण समूह के जगदलपुर ब्यूरो कार्यालय में प्रभारी का दायित्व संभाल रहे हैं। आपको नक्सल मामलों की रिपोर्टिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग में महारत हासिल है। आपकी लिखी रिपोर्ट को हमेशा लोगों की प्रशंसा मिलती है। नईदुनिया में आपकी दूसरी पारी चल रही है। पहले आप 2006 से 2013 तक 'नईदुनिया' से जुड़े रहे। इसके बाद 2013 से लेकर 2018 तक 'पत्रिका' समाचार पत्र में सेवा देते रहे। पत्रिका संस्थान की ओर से बस्तर के बंधुआ श्रमिकों पर अभियान चलाकर 500 से अधिक श्रमिकों को छुड़ाने के लिए 2015 में 'पं. झाबरमल्ल राष्ट्रीय पुरस्कार व 2018 में इंटरनेट मीडिया श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्टोरी के लिए दूसरी बार 'पं. झाबरमल्ल राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मान मिला। अगस्त 2022 में उन्होंने नईदुनिया के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की। बीजापुर जिले के आवापल्ली में 30 अप्रैल 1984 को जन्में अनिमेष को स्कूल के समय से ही लिखने का अवसर मिला। सबसे पहले उन्होंने 1994 में देशबंधु अखबार में लेख लिखा।