फेज: 2
चुनाव तारीख: 18 अप्रैल 2019
नमक्कल, तमिलनाडु का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। नमक्कल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे तमिलनाडु में चर्चित है। यहां बने अनेक मंदिर लोगों की गहरी आस्था से जुड़े हैं। नमक्कल को सेलम जिले से पृथक कर 1996 में गठित किया गया था। नमक्कल के पश्चिम में कोट्टई, पूर्व में पेट्टई और केन्द्र में नामागिरी स्थित है। कोल्ली हिल्स, नमक्कल दुर्गम किला, ऐयारी नदी यहां के कुछ आकर्षक पर्यटन स्थल हैं। यहां का नमक्कल अंजनेयार मंदिर यहां का प्रमुख धार्मिक स्थल है। दिल्ली से नमक्कल की दूरी 2,430 किलोमीटर है।