फेज: 2
चुनाव तारीख: 18 अप्रैल 2019
नीलगिरि पश्चिमी घाट पर बसा एक शहर है। नीलगिरि, तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटक स्थल है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। नीलगिरि उन सभी शासक वंशों का हिस्सा रहा जिन्होंने दक्षिण भारत पर शासन किया। यहां की सबसे ऊंची चोटी डोड्डाबेट्टा है जिसकी कुल ऊंचाई 2637 मीटर है। यहां के दर्शनीय स्थलों की बात करें तो सबसे पहला नाम ऊटी का ही आता है। ऊटी दक्षिण भारत के सबसे प्रमुख पर्वतीय स्थलों में से एक है। इसके अलावा मुदुमलाई, कूनूर, डॉलफिन नेज़, सिम्स पार्क, राजभवन, बहुत से खूबसूरत स्थान इस शहर में हैं। एल्का हिल मुरुगन मंदिर यहां का प्रमुख धार्मिक स्थल है।