फेज: 2
चुनाव तारीख: 18 अप्रैल 2019
तमिलनाडु का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तिरुवन्नमलई एक तीर्थ शहर और नगरपालिका है। यह तिरुवन्नमलई जिले का मुख्यालय भी है। अन्नमलईयर मंदिर इसी तिरुवन्नमलई में बसा हुआ है, जो कि अन्नमलई पहाड़ की तराई में स्थित है और यह मंदिर तमिलनाडु में भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इसके अलावा अरुणाचल मंदिर यहां का प्रसिद्ध मंदिर है। यह भगवान शिव का मंदिर है, जो तमिल साम्राज्य के चोल वंशी राजाओं ने 9वीं और 10वीं सदी के बीच में बनवाया था। यह मंदिर अपने विशाल गोपुरम के लिए प्रसिद्ध है। दिल्ली से तिरुवन्नामलाई की दूरी 2,308 किलोमीटर है।