भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के अरियालुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं और या भ्रष्ट लोगों को बचाने में लगे हैं। डीएमके पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो वंशवाद, ठगी और कट्टा पंचायत के लिए खड़े है उनका सच लोगों को पता है।