भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, सतना और रीवा में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी आइएनडीआइए के नेताओं पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीनों लोकों में घोटाले किए हैं। कांग्रेस ने न अंतरिक्ष को छोड़ा, न आसमान को, न समुद्र को, न धरती को और न ही पाताल को।