भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को जहानाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में जहानाबाद की भी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अबकी बार 400 पार का नारा दिया। नड्डा जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जाति धर्म के तुष्टिकरण की नीति थी।