भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुढ़नी के केरमा स्टेडियम में गुरुवार को एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आइएनडीआइ गठबंधन पिछड़ों और अतिपिछड़ों के आरक्षण को छीनना चाहता है। संविधान निर्माता बाबा साहेब ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, मगर धमंडिया गठबंधन ऐसा करने की साजिश कर रहा है। वह आपके हक पर डाका डालना चाह रहा है, मगर जब तक भाजपा और पीएम मोदी हैं, दलित, महादलित, पिछड़ा और अतिपिछड़े के आरक्षण को कोई नहीं छीन सकता।