राहुल गांधी ने शनिवार को अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत औजला के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब का मूड देश का मूड बनाता है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि चुनाव जीते तो संविधान खत्म कर देंगे।