कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को झारखंड के चाईबासा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में राहुल गांधी ने गरीब परिवारों को लखपति बनाने का वादा किया। नौकरी का वादा किया। राहुल गांधी ने कहा कि हम परमानेंट नौकरी देंगे।
बड़े बयान
1 year ago
बेरोजगारी दूर करने का भरोसा दिलाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के ग्रेजुएट अथवा डिप्लोमा होल्डर को हम पहली नौकरी का अधिकार देने जा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार आयी तो किसानों का सारा कर्ज माफ किया जायेगा। एमएसपी कानून लागू किया जायेगा। मजदूरों के लिए भी हमने सोचा है। अभी मनरेगा मजदूर को 250 रुपये मिलते हैं। हम 400 रुपये देंगे। आंगनबाड़ी सेविका व आशाकर्मियों की आमदनी दोगुनी कर देंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने जोहार कहकर अपना संबोधन शुरू किया।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.