कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मंडला लोकसभा क्षेत्र के सिवनी जिले के धनोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया और कहा कि नई सरकार एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के खातों में सालाना 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को गारंटीकृत प्रशिक्षुता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।