राहुल गांधी ने बोलांगीर में कांग्रेस की चुनावी रैली के दौरान संविधान की प्रति लहराते हुए कहा कि अगर केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनी तो संविधान को फाड़ कर फेंक देगी। उन्होंने एकबार ने फिर दोहराया है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नष्ट करना चाहती है और आदिवासियों, वंचितों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों को दिए गए आरक्षण को खत्म करना चाहती है।