मध्य प्रदेश की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को इस बार लोकसभा चुनावों में 150 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों का उद्देश्य संविधान को बचाना है जिसे भाजपा और आरएसएस बदलना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाए।