फेज: 3
चुनाव तारीख: 23 अप्रैल 2019
बेल्लारी, कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। यह कर्नाटक के बड़े शहरों में से एक है। यहां 1951 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था। इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टेकुर सुब्रमण्यम विजयी रहे थे। बेल्लारी पहले मदरास और हैदराबाद का हिस्सा था। 1956 में ये कर्नाटक का हिस्सा बना। दिल्ली से बेल्लारी की दूरी करीब 1,967 किलोमीटर है।