फेज: 2
चुनाव तारीख: 18 अप्रैल 2019
चामराजनगर, कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। चामराजनगर को पहले श्री अरीकोटरा के नाम से जाना जाता था।यहां सबसे पहला लोकसभा चुनाव 1951 में हुआ था। हानूर, कोल्लेगल, चामराजनगर, गुंडलुपेट, टी.नरसीपुरा, नानजी जुगाड़, हेग्गादादेवनाकोटे, वरुणा इसके विधानसभा क्षेत्र हैं। पर्यटन स्थलों में यहां का बिलिगिरीरंगा हिल्स, नर माहेश्वरी हिल्स और शिवसमुद्रम फॉल काफी प्रसिद्ध है। दिल्ली से चामराजनगर की दूरी 2,358.2 किलोमीटर है।