फेज: 2
चुनाव तारीख: 18 अप्रैल 2019
तुमकुर, कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक हैं। यह बंगलूर के उत्तर-पश्चिम में 70 किमी दूरी पर केन्द्रित है। यहां 1951 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। श्री सिद्दागंगा एजुकेशन सोसाइटी, श्री सिद्धार्थ एजुकेशन, श्रीदेवी एजुकेशन यहां के फेमस इंस्टीट्यूट हैं। बनशनकारी मंदिर, तुमकुर दरगाह, सिटी एंट्रेंस, टाउन हॉल जंक्शन यहां के प्रसिद्ध पर्यनट स्थल हैं। दिल्ली से तुमकुर की दूरी 2,157.0 किलोमीटर है।