फेज: 4
चुनाव तारीख: 29 अप्रैल 2019
भदरक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ओडिशा का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है। इस लोकसभा क्षेत्र में सोरो, सिमुलिया, बासुदेवपुर समेत सात विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। भदरक भी विधानसभा सीट है। बैतरानी नदी के किनारे बसा यह इलाका बेहद खूबसूरत है। यहां का प्रमुख मंदिर मां भद्रकाली का है। इसके अलावा बाबा अखंडलामणि शिव मंदिर भी प्रमुख आस्था स्थल है।