फेज: 3
चुनाव तारीख: 23 अप्रैल 2019
मढ़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है। यह संसदीय क्षेत्र 2002 को गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में अस्तित्व में आया। यहां पहली बार 2009 में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यह क्षेत्र सोलापुर जिले का हिस्सा है। इस क्षेत्र में बहने वाली मांकर्णा नदी के पास स्थित माधेश्वरी मंदिर यहां का प्रसिद्ध स्थल है। भगवान विठ्ठल का ऐतिहासिक मंदिर भी यहां पर्यटन का प्रमुख केंद्र है।