सीएम योगी ने सीतापुर जनपद में मोहनलालगंज लोकसभा बहराइच जनपद में कैसरगंज लोकसभा और अमेठी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी के लिए पांचवें चरण में 20 मई को कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। सीएम योगी ने अपने भाषणों में कांग्रेस-सपा की बखिया उधेड़ दी।
बड़े बयान
1 year ago
सीएम योगी ने कहा कि आज विपक्ष आंखें खोलकर देख ले कि अयोध्या में रोजाना रामभक्तों का रेला उमड़ रहा है। बहराइच वह भूमि है, जहां सोमनाथ मंदिर के गुनहगार सालार मसूद को जहन्नुम में पहुंचाया गया। हमने महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनाया है। सपा, कांग्रेस और बसपा के लोग दरगाह तो जाएंगे, लेकिन कभी यहां पुष्पांजलि के लिए नहीं आएंगे, क्योंकि इनको भय है कि मुस्लिम वोट न खसक जाए।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.