उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के बिलारी में आयोजित जनसभा में कहा कि 2014 के बाद देश बदला और मजबूत हुआ है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। अब तो हालत यह है कि कहीं जोर से धमाका भी होता तो सबसे पहले पाकिस्तान कहता है कि हमने नहीं किया। पुलवामा हुआ तो मोदी ने कहा कि घर में घुसकर मारेंगे और करके दिखाया। अपने जवान अब देश का विकास तेजी से हो रहा है।