उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कमल खिलाने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा वर्धा से सांसद व भाजपा प्रत्याशी रामदास चंद्रभांजी तड़स के लिए की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत को वैश्विक शक्ति बनाना चाहती है।