मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी में महात्मा बुद्ध के संदेशों, जैन तीर्थ के साधना की धरती को नमन किया। मंझनपुर मुख्यालय के ओसा रोड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस की सरकार में हम पुलिस के डंडे खाकर कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। तब दोनों झूठे मुकदमे लादते थे।