सीएम योगी रविवार को मेहनगर में पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल 'निरहुआ' के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान रामभक्तों पर गोलियां चलती थीं, मगर आज अयोध्या में रामभक्तों की आवभगत होती है। पहले आजमगढ़ की पहचान आतंक का गढ़ की बना दी गई थी, देश में कहीं भी आतंकी धमाके होते थे तो आजमगढ़ का नाम आता था, मगर बीते 10 साल में कहीं कोई आतंकी घटना नहीं हुई।