उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बिहार की धरती पर पहुंचे। इस दौरान औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। रैली में सीएम योगी ने लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा मोदी सरकार के द्वारा किए गए कामकाज को भी जनता के सामने रखा। साथ ही बिहार की जनता से 40 सीटों पर जीत दिलाने की अपील की।