मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस के रूप में रावण का जिन्न आज भी मौजूद है। इनके कारनामे रावण जैसे हैं। कांग्रेस ने कहा था कि राम हुए ही नहीं। इनके बुद्धिदाता कहते हैं कि राम मंदिर भारत में नहीं बनना चाहिए। सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाई। अब इनके महासचिव कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। इन पर जब प्रभु राम की कृपा नहीं हो रही तो यह ऐसा ही कहेंगे।