मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अमरोहा के हसनपुर में जनसभा कर कंवर सिंह तंवर को 'कमल के फूल' चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की। सीएम योगी ने हनुमान जी का जयकारा लगाते हुए कहा कि आज हनुमान जयंती है। हनुमान जी के आराध्य श्रीराम को अयोध्या में विराजमान करने का कार्य मोदी जी ने किया है, इसलिए बोलेंगे- जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे और कमल खिलाएंगे।