उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सारण पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा भारत के लोग मोदी सरकार में गरीबी से निकलकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जिनको पाकिस्तान से स्नेह है वे वहां चले जाएं। उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।