मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को संभल लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के पक्ष में वोट की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन देश के हित का नहीं बल्कि स्वार्थ का गठबंधन है। देश में राहुल गांधी की कोई तारीफ नहीं करता है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कर रहे हैं। यह इनका असली चेहरा है। यही नहीं देश में जब भी संकट आएगा तो सबसे पहले राहुल इटली भाग जाएंगे।