सीएम योगी ने देवरिया जिले के गढ़रामपुर स्थित इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी ताकत आप हैं। हम नए भारत में रह रहे हैं। नए भारत का नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं। सेना के एक बड़े अधिकारी के बेटे को आपके बीच प्रत्याशी बनाकर भेजा है। याद करिए कांग्रेस के जमाने में आतंकवादी घटनाएं होती थी।