केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अलवर के खैरथल में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी वर्ग की विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग पर कांग्रेस ने सालों तक अन्याय किया है। काका साहेब कालेकर और मंडल आयोग की रिपोर्ट दबाकर रखी। मोदी ने ओबीसी आयोग को सैंवधानिक दर्जा दिया।