केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है। उन्होंने हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कांगड़ा में राजीव भारद्वाज के समर्थन में जनसभा की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कल हिमाचल के मंडी और नाहन में रैली को संबोधित किया था। अमित शाह ने रैली में बोलते हुए कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।