केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के रण में पूर्वांचल के अंतिम छोर से इंडी गठबंधन पर सीधा निशाना साधा। राहुल व अखिलेश पर करीने से सियासी वार करते हुए पूर्वांचल की सियासी बिसात पर भाजपा की जीत के लिए मजबूत चुनावी चाल चली। कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव पूर्वांचल की जनता का दर्द क्या जानेंगे।