केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायगंज संसदीय क्षेत्र के करणदिघी विधानसभा क्षेत्र के रसाखोआ में भाजपा प्रत्याशी कार्तिक चंद्र पाल के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया। जनसभा से पहले उन्होंने मालदा में रोड शो किया। दक्षिण मालदा से भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी उनके साथ थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को 35 सीटें दिला दीजिए हम बंगाल को घुसपैठ से मुक्त करा देंगे।