गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौड़ा में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी में पाकिस्तान के लिए नारे लगाने की हिम्मत नहीं है। 'भारत माता की जय' के नारे सिर्फ सुने जा सकते हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटा दिया गया तो कोई नहीं बचेगा तिरंगे को कंधा देने के लिए...उन्हें यह समझने की जरूरत है कि यह तिरंगा अमर है और हमेशा रहेगा। धारा 370 हटा दी गई और तिरंगा अब भी आन-बान और शान के साथ लहरा रहा है।