गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आइएनडीआइए जीते ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर वे जीतते हैं तो प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है? क्या एक-एक साल के प्रधानमंत्री बनाएंगे। एक साल शरद पवार एक साल लालू एक साल स्टालिन एक साल ममता बनर्जी और जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा। क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है।