केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज संबलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ बीजद सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में बाबू शाही चल रही है जिसे भाजपा खत्म कर देगी और यहां का भूमि पुत्र ही राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा।