आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। शाह ने कहा कि भाजपा आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। शाह ने लोगों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल देने के लिए कहा ताकि अगले तीन वर्षों में राज्य में नक्सलवाद के खतरे को खत्म किया जा सके।