केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को गढ़वाल संसदीय सीट के अंतर्गत कोटद्वार विधानसभा के दुर्गापुरी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही चारों धाम, हेमकुंड साहिब व देवभूमि के अनगिनत तीर्थ मंदिरों को प्रणाम कर अपना संबोधन शुरू किया। शाह ने अपने संबोधन में राम मंदिर को जोड़ते हुए जैसे ही उन्होंने जय श्री राम का नारा लगवाया, भीड़ का जोश कई गुना बढ़ गया।