समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के हिंदू विरोध की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा मुस्लिम वोट बैंक के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का निमंत्रण ठुकरा दिया। इस चुनाव में एक ओर रामभक्तों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी है और दूसरी ओर राम मंदिर बनवाने वाली भाजपा है।