गोड्डा लोकसभा के मधुपुर विधानसभा में अमित शाह ने शुक्रवार को जनसभा में मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने यहां से पार्टी के प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने जनसमूह से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का भी आह्वान किया। शाह ने कहा कि कमल फूल का बटन दबाओगे तो दिल्ली में नरेन्द्र मोदी पीएम बन जाएंगे।