भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में रायबरेली पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं बहन प्रियंका का भाषण सुन रहा था उन्होंने कहा मैं परिवार से वोट मांगने आई हूं बात तो सही है रायबरेली वालों ने सालों से गांधी नेहरू परिवार को जिताया मगर 5 साल तक यहां से चुनकर जाने के बाद गांधी परिवार ने यहां आकर नहीं देखा।