मणिपुर के इंफाल में अमित शाह ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि पूर्वोत्तर आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। भारत विकसीत तब बनेगा जब मणिपुर विकसीत होगा। गृह मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर में AFSPA प्रभावित क्षेत्रों को कम कर दिया है।