इत्र नगरी में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गृहमंत्री अमित शाह के निशाने पर रहे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपा मुखिया अखिलेश के नहीं पहुंचने पर कहा, वोट बैंक के डर से वो अयोध्या नहीं गए। वो नहीं बताएंगे कि उनका वोट बैंक कौन है, पर हम बताते हैं कि आप हमारा वोट बैंक हो।