भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बुधवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरारू में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को कांग्रेस और राजद की सरकार आई व गई, लेकिन कभी भारत रत्न नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत रत्न देकर सम्मानित किया।