आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में इस सभा का आयोजन किया गया है। इसी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। राधे राधे के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरू हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि पहले वह कुछ देने के लिए आते थे। योजना लेकर या उद्घाटन के लिए आता था। आज मांगने के लिए आया हूं।