प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत के राजाओं और महाराजाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। पीएम ने बेलगावी उत्तर कन्नड़ के सिरसी दावणगेरे और विजयनगर के होसपेट में जनसभाओं को संबोधित किया। मैसुरु के पूर्व शाही परिवार के योगदान को याद करते हुए मोदी ने कहा कांग्रेस के शहजादे ने वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर ऐसे बयान दिए।