प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को भी झारखंड दौरे पर हैं और पलामू जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट ने कितनी ही माताओं की आस पूरी की।