प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस से लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार प्रहार किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस व तृणमूल के मंत्रियों व नेताओं के घरों से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, ऐसा दृश्य देश ने कभी नहीं देखा था। मोदी ने कहा कि मैंने 2014 और 2019 के चुनाव के समय देशवासियों से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया था।