प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान रोहतास जिला के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की आयोजित सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले चार जून को एक दूसरे का कपड़ा फाड़ेगा। हार का ठीकरा खरगे जी पर फोड़ेगा। कांग्रेस 70 साल से डराते आ रहे हैं, राम मंदिर बनेगा तो खून की नदियां बहेंगी, कश्मीर में 370 हटा तो आतंकी हमला होगा, कुछ नहीं हुआ।