प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में लोकसभा चुनाव को लेकर रैली की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राम नाम के साथ की। पीँएम ने मेरठ को वीरों की धरती बताया है। उन्होंने कहा कि इस धरती पर बाबा औघड़नाथ का आशीर्वाद है। इसने चौधरी चरण सिंह जैसा सपूत दिया। भारत सरकार को भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। यहीं से 2014 में यहीं से शुरू की थी 2024 में भी यहीं से की है। यह सरकार बनाने या सांसद बनाने का चुनाव नहीं है।